Skip to main content
भारत में डायबिटीज व हायपरटेंशन के मामले सबसे ज्यादा
भारत में डायबिटीज व हायपरटेंशन के मामले सबसे ज्यादा :-एक अध्ययन के मुताबिक भारत में सिर्फ डायबिटीज और हायपरटेंशन के मामले करीब 13 लाख हैं। इनमें 45 वर्ष की उम्र से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। इस अध्ययन में भारत के अलग-अलग हिस्से के 1,320,555 लोगों को शामिल किया गया है। करीब 45 वर्ष की उम्र वाले लोगों में हायपरटेंशन की समस्या बेहद आम है। इनसे बचाव के लिए सेहत पर ध्यान जाना जरूरी है।
Comments