64 फीसदी गर्भवती महिलाएं 'अनिद्रा से पीड़ित

64 फीसदी गर्भवती महिलाएं 'अनिद्रा से पीड़ित :- चौसठ फीसदी महिलाएं प्रेग्नेंसी की तीसरी तिमाही अनिद्रा समस्या से परेशान होती हैं। एक शोध के अनुसार गर्भवती महिलाओं में सबसे ज्यादा अनिद्रा के मामले तीसरी तिमाही में देखने को मिलते हैं। शोध में 486 गर्भवती महिलाओं को शामिल किया गया है। शोध  अनुसार बढ़ा हुआ  मोटापा भी एक कारण के रूप में सामने आया है। 


Comments