Skip to main content
अस्थमा और कैंसर से ऐसे बचाएं शिशु को
अस्थमा और कैंसर से ऐसे बचाएं शिशु को :- विज्ञानिकों ने अपने रिसर्च में पाया है कि ब्रेस्टमिल्क और प्रोबायोटिक्स शिशुओं को कैंसर व अस्थमा के रिस्क से बचाते हैं स्तनपान कराने वाली 66 माताओं पर किए गए अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया कि मां द्वारा पिलाने और प्रोबायोटिक्स देने पर शिशु के पेट में अच्छा असर पड़ता है और इससे उसकी डायबिटीज, अस्थमा व कई तरह के कैंसर से सुरक्षा होती है। इस अध्ययन के मुखिया मार्क अंडरवुड हैं।
Comments