Skip to main content
पेट की बिमारियों में फायदेमंद है मुलेठी का सेवन
पेट की बिमारियों में फायदेमंद है मुलेठी का सेवन :- मुलेठी में ग्लाइकोसाइड के अतिरिक्त ट्राइटर्पी नामक अम्ल भी होता है जिसे कार्बेनोक्लोजीन के नाम से एलोपैथी में प्रयोग किया जाता है। यह पदार्थ आमाशय में श्लेष्मा की मात्रा बढा देता है। यह प्रभाव अन्य अम्ल निरोधक एंटासिड्स से कहीं अधिक होता है। मुलेठी न केवल गेस्ट्रिक अल्सर वरन छोटी आंत के प्रारम्भिक भाग डयूओडनल अल्सर भी पूरी तरह से प्रभावशाली है।
Comments