माइग्रेन का जल्द शिकार होते मोटे लोग

माइग्रेन का जल्द शिकार होते मोटे लोग - दुबले-पतले शरीर वालों की तुलना में थुलथुल काया वाले लोगों में माइग्रेन की शिकायत 81 प्रतिशत तक ज्यादा रहती है। इससे पहले चिकित्सा विज्ञानियों ने मोटे लोगों को क्रोनिक-माइग्रेन का शिकार पाया था, लेकिन हाल ही हुए शोध में यह सामने आया है कि कभी-कभार होने वाले अटैक की संख्या भी मोटे लोगों में दुबले पतलों से ज्यादा रहती है। कहा जा सकता है कि मोटापा कई बिमारियों का केंद्र है। 

Comments