ऐसे बनेगा शहर नंबर वन

ऐसे बनेगा शहर नंबर वन - स्वच्छ भारत अभियान की वजह से देश के विभिन्न शहरों में प्रतिस्पर्धा-सी छिड़ गई है। प्रत्येक शहर नंबर वन का ताज पहनने के लिए एड़ी - चोटी का जोर लगा रहा है। परंतु यह जानना ज़रूरी है कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे 2018 के अंतगर्त यदि किसी भी शहर को प्रथम आना है,तो जनभागीदारी का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। स्वच्छता के साथ ही शहर के नागरिकों को 'स्वच्छता एप' डाउनलोड करना जाकर होगा या फिर www.swachhsurvekshan2018.org पर आपसे सामान्य व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएगी। उदाहरण के लिए नाम, उम्र, लिंग, शहर, पिनकोड आदि। इस जानकारी को पूरा करने के पश्चात आपके सामने कुछ सामान्य से प्रश्न होंगे, जो कि आपके शहर की स्वच्छता से जुड़े होंगे। यह वैकल्पिक प्रश्न-उत्तर होंगे। जो विकल्प आपको उचित लगे, उस पर टैप करें। इस प्रकार जनप्रतिक्रिया की यह प्रकिया पूरी होगी। जनता को अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए दिनांक 4 जनवरी से लेकर 10 मार्च तक की समय सीमा दी गई है। 



Comments