कई रोगों में फायदेमंद है कलौंजी

कई रोगों में फायदेमंद है कलौंजी - कलौंजी का इस्तेमाल कई बिमारियों के इलाज में होता है। इसका इस्तेमाल मिर्गी, रक्तचाप, गंजापन, डायबिटीज टाइप-2, लकवा, सर्दी-जुकाम समेत कई बिमारियों में होता है। आयुर्वेद में भी इसके फायदों का जिक्र किया गया है। जानते हैं इसके फायदे -

सामान्य होता रक्तचाप - रक्तचाप ( ब्लडप्रेशर ) बढ़ने पर एक कप गर्म पानी में आधा चम्मच कलौंजी का तेल मिलाएं। इसे दिन में 2 बार पीने से रक्तचाप सामान्य बना रहता है। 

लकवा - कलौंजी का तेल एक चौथाई चम्मच लें और इसे एक कप दूध के साथ कुछ महीने तक प्रतिदिन पीने से फायदा होगा। रोगग्रस्त अंगों पर कलौंजी के तेल से मालिश करें लकवा से राहत मिलेगी। 

सर्दी-जुकाम - कलौंजी के बीज को सेकें और कपड़े में लपेटकर सूंघे या फिर कलौंजी और जैतून के तेल को बराबर मात्रा में नाक में टपकाने से सर्दी-जुकाम में राहत मिलती है। 

पेट में कीड़े - 10 ग्राम कलौंजी को पीसकर 3 चम्मच शहद के साथ रात में सोते समय कुछ दिन तक नियमित रूप से लें,पेट के कीड़े नष्ट हो जाएंगे। 

गठिया - कलौंजी को रीठा के पत्तों के साथ काढ़ा बनाकर पिने से गठिया रोग में सुधार होता है। 

Comments