Skip to main content
बिना पेस्ट के भी दांत हो सकते हैं साफ
बिना पेस्ट के भी दांत हो सकते हैं साफ - एक ट्रायल के मुताबिक जीन वॉलंटियर्स ने सूखे ब्रश से अपने दांतों को साफ किया, उनमें प्लाक में 63 फीसदी कमी पाई और मसूड़ों में खून आने की समस्या 55 फीसदी कम हो गई। सूखा ब्रश कठोर होता है, इसलिए ज्यादा प्लाक हटा सकते है। सूखे ब्रश से आप बाथरूम के आलावा भी इधर-इधर टहलते हुए लंबे समय तक दांत साफ कर सकते हैं।
Comments