Skip to main content
केसर
कई तरह से फायदेमंद केसर - गिरता मौसम में बदलाव की और इशारा है। आने वाले सर्दी के मौसम में केसर का प्रयोग कई फायदों के लिए किया जाता है। जैसे खाने का स्वाद बढ़ाने, शारीरिक दुर्बलता को दूर करने और सुंदरता में इजाफा करने में किया जाता है। इसके अलावा इसका प्रयोग आयुर्वेदिक उपचार में भी किया जाता है। जानते हैं इस बेशकीमती पौधे के बारे में.....
तेज होता दिमाग - तेज दिमाग और मानसिक शांति के लिए केसर को चंदन के साथ घिसें और इसका लेप माथे पर लगाएं। इससे सिर, आंखो और दिमाग को शीतलता मिलती है साथ ही दिमाग भी तेज होता है।
सेहतमंद नवजात - अक्सर नवजात को सर्दी-जुकाम की समस्या घेर लेती है। इस समस्या से नवजात को बचाने के लिए मां के लिए दूध में केसर मिलाकर उसके नाक और माथे पर मलने से फायदा होता है। या फिर केसर, जायफल और लौंग का लेप बनाएं। इसे नवजात की छाती और पीठ पर लगाएं।
मजबूत होते बाल - जिनके बाल खासतौर पर बीच में से उड़ जाते हैं वे थोड़ी सी मुलेठी को दूध में पीस कर उसमें चुटकी भर केसर डालकर पेस्ट बना लें। इसे सोते समय सिर में लगाएं गंजेपन की समस्या दूर होगी।
Comments