Skip to main content
साइकिल पार्किंग
दुनिया की सबसे बड़ी साइकिल पार्किंग:- दुनिया की सबसे बड़ी साइकील पार्किग नीदरलैंड के उटरेच में जाम से निपटने के लिए इसकी शुरुआत की गई है | यहां करीब 10000 साइकिल खड़ी रहती हैं | लोग इन्हें लेकर स्कूल, ऑफिस जाते रहते हैं |
जो 17 हजार वर्ग मीटर में फैली है पार्किंग, 03 मंजिल तक खड़ी होती हैं साइकिल, 10 हजार साइकिलें खड़ी हो सकती है |
जापान को पछाड़ा - इससे पहले जापान के नाम बड़ी पार्किंग का रिकॉर्ड था | टोक्यो के अंडरग्राउड स्टेशन पर 6000 साइकिले खड़ी करने की व्यवस्था थी |
Comments