Skip to main content
त्रिनेत्र गणेश मन्दिर, रणथम्भौर सवाई माधोपुर
त्रिनेत्र गणेश मेला : - भाद्रपद शुक्ल की चतुर्थी को भक्तों की भीड़ के चलते रणथम्भौर की अरावली व विंध्याचल पहाड़ियों में गजानन के जयकारों से गुंजायमान रहती है
त्रिनेत्र गणेश मन्दिर, रणथम्भौर सवाई माधोपुर
यह मंदिर भारत के राजस्थान प्रांत में सवाई माधोपुर जिले में स्थित है, जो की विश्व धरोहर में शामिल रणथम्भौर दुर्ग के भीतर बना हुआ है | अरावली और विन्ध्याचल पहाड़ियों के बीच स्थित रणथम्भौरदुर्ग में विराजे रणतभंवर के लाडले त्रिनेत्र गणेश के मेले की बात ही कुछ निराली है | यह मंदिर प्रकृति व आस्था का अनूठा संगम है | भारत के कोने -कोने से लाखों की तादाद में दर्शनार्थी यहाँ पर भगवान त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन हेतु आते हैं | पूरी दुनिया में यह एक ही मंदिर है जहाँ भगवान गणेश जी अपने पूर्ण परिवार, दो पत्नी - रिद्दी और सिद्दी एवं दो पुत्र- और लाभ, के साथ विराजमान है |
Comments