आर्थिक नियोजन

 * आर्थिक नियोजन समवर्ती सूची का विषय है।
* आर्थिक नियोजन अपनानें वाला पहला देश है।भारत ने आर्थिक नियोजन को रूस से ग्रहण किया है।
* भारत में आर्थिक नियोजन के जनक  एम- विश्वेश्वरैया थे।
* राष्ट्रीय  नियोजन समिति  का गठन 1938 में पंडित जवाहर लाल  नेहरू की अध्यक्षता में किया गया था ।
* 1944 में आर्देसर दलाल की अध्यक्षता में आर्थिक नियोजन समिति तथा विकास समिति का गठन किया गया।
* 1944 में औद्योगिको के विकास के लिए मुम्बई के 8 औद्योगिकपत्तियों ने एक प्लान बनाया था जिसे बॉम्बे प्लान के नाम से भी जाना जाता है।
* बॉम्बे प्लान की अध्यक्षता  - टाटा तथा उपाअध्यक्षता - बिड़ला ने की थी।  इसलिए इस प्लान को टाटा - बिड़ला प्लान भी खा जाता है।
* सन 1944 में ही श्री मननारायण ने कुटर - उद्योगों के विकास के लिए गाँधीवादी योजना प्रस्तुत की थी।
* सन 1945 में एम. एन. राय ने जनता योजना प्रस्तुत की थी। जिसका मजदूर वर्ग को लाभ पहुचाना था।
* 1950 में जय प्रकाश नारायण ने सर्वोदय योजना प्रस्तुत की थी। 

Comments