11 वीं पंचवर्षीय योजना

11 वीं पंचवर्षीय योजना 

सन - 2007 - 2012 

उद्देश्य - ऊर्जा तथा त्वरित विकास 

12 वीं पंचवर्षीय योजना 

सन - 2012 - 2017 

उद्देश्य - ऊर्जा + समावर्ती विकास + त्वरित विकास 

* 2017,  12वीं पंचवर्षीय योजना सचालित थी। 

* 12 वीं पंचवर्षीय योजना 5 करोड़ युवाओं को गैर कृषि कार्य में रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था। 

* 12 वीं पंचवर्षीय योजना में शिशु लिंग अनुपात 950 रखने का लक्ष्य रखा गया है। 

* इसी पंचवर्षीय योजना में हर गांव को बिजली व सड़कों से जोड़ने का रखा गया था। 

* वर्तमान पंचवर्षीय योजनाओं को बन्द कर दिया गया है। 

* पंचवर्षीय योजना के स्थान पर नीति आयोग के द्वारा 7 वर्षीय तथा 15 सूत्री कार्यक्रम शुरू किया गया हैं। जिनकी समीक्षा हर तीन वर्ष में कर ली जायेगा। 

* नीति आयोग फण्ड/वित्त से संबन्धित नीति निर्धारित करता है। 

Comments