नरेगा

नरेगा : - 

* नरेगा बिल संसद में 25 अगस्त 2005 में पारित हुआ था। भारत में नरेगा की शुरुआत सर्वप्रथम आंध्रप्रदेश के आनन्दपुर जिले से शुरू हुई थी - 2 फरवरी 2006 

NOTE - सर्वप्रथम नरेगा भारत में 2 फरवरी 2006 भारत के 200 जिलों में शुरू किया गया था। 

* 2 फरवरी को ही नरेगा दिवस मनाया जाता है। 

* राजस्थान में नरेगा की सर्वप्रथम शुरुआत 2006 में ही उदयपुर के माकड़ादेव नामक गांव से हुई थी। 

* सम्पूर्ण भारत में नरेगा की शुरुआत 1 अप्रैल 2008 में हुई थी। 

* नरेगा जम्मू-कश्मीर में प्रभावी नहीं है। 

* नरेगा का पूरा नाम - राष्ट्रीय रोजगार ग्रामीण गारन्टी योजना 

* नरेगा का नाम - 2 oct... 2009 बदलकर महानरेगा कर दिया गया था। जिसका नाम - महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार ग्रामीण गारन्टी योजना 

* प्रारम्भ में नरेगा में कार्यदिवसों की संख्या - 100 थी। जबकि वर्तमान 150 दिन है। 

* आदिवासी क्षेत्रों में नरेगा कार्यदिवस की अवधि 200 दिन है। 

* नरेगा में केंन्द्र व राज्य सरकार का अनुपात 90:10 है। 

* नरेगा में न्यूतम मजदूरी 133 रूपये जबकि अधिकतम मजदूरी 185 रूपये है। 

* राजस्थान में नरेगा की न्यूतम मजदूरी 152 रूपये तथा अधिकतम 192 रूपये है।


Comments