6 वी पंचवर्षीय योजना
सन - 1980-1985
उद्देश्य - रोजगार के अवसरों की प्रधानता
NOTE - 6 वी पंचवर्षीय योजना के समय राष्ट्रीय कृत बैंकों की संख्या 20 थीं
लेकिन 1993 पंजाब नेशनल बैक ने द बैक ऑफ इण्डिया का विलय कर दिया गया। तब
इस समय राष्ट्रीय कृत बैक कुल 19 ही रह गये।
* वर्तमान में भारत में राष्ट्रीय कृत बैकों की संख्या 22 है।
* इस पंचवर्षीय योजना के समय नाबार्ड का गठन किया गया।
NABARD - नाबार्ड का पूरा नाम - "National Bank for Agriculture and Rural Development"
जिसका हिंदी अर्थ (hindi meaning) "राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक" होता है।
गठन - 1982
मुख्यालय - मुम्बई
नाबार्ड ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों को ऋण देता है।
Comments