चौथी पंचवर्षीय योजना


चौथी पंचवर्षीय योजना 

सन - 1966 - 1974 

लक्ष्य  - आत्मनिर्भरता प्राप्त करना। 

उद्देश्य - श्वेत क्रांति का उदय 

श्वेत क्रांति - 

* श्वेत क्रांति का संबंध दूध की पैदावरी से बढ़ाने से है। 

* श्वेत क्रांति के तहत दूध की पैदावरी बढ़ाने के लिए वर्गीज कुरियन के नेतृत्व में 1970 ऑपरेशन फ्लड चलाया गया था जिसके तहत भारत में सर्वप्रथम गुजरात के आणद नामक स्थान पर अमूल डेयरी का पहला कारखाना लगाया। 

* भारत में डेयरी कार्यक्रम व श्वेत के जनक - वर्गीज कुरियन कहलाते है। 


Comments