जय प्रकाश नारायण

 जय प्रकाश नारायण :-

जन्म - 1902 बिहार
मृत्यु - 1979 पटना ( बिहार )
प्रसिद्ध - लोक नायक के नाम से
प्रसिद्ध पुस्तके - प्रिजन डायरी, समाजगढ़
* सन 1920 में जय प्रकाश नारायण ने महात्मा गाँधी के असहयोग आन्दोलन में भाग लिया था।
* जय प्रकाश नारायण ने सर्वोदय आन्दोलन में भाग लिया था।
* सन 1942 भारत छोड़ों आन्दोलन में जय प्रकाश नारायण ने महात्मा गाँधी के साथ भाग लिया था।
* भारत छोड़ों आन्दोलनम में जय प्रकाश नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया था।
* जय प्रकाश नारायण ने 1975 में इन्दिरा गाँधी के विरुद्ध समग्र क्रांति या सम्पूर्ण क्रांति शुरू की थी। जिसका उद्देश्य भष्ट्राचार को रोकना। तथा शिक्षा के क्षेत्र में विकाश करना व बरोजगारी पर रोक लगाना था।
* जय प्रकाश नारायण ने यह आन्दोलन इन्दिरा गाँधी ने चुनाव जीतने के लिए सरकारी कर्मचारिओं में प्रयोग में लिया था।
* इनके आन्दोलन करने के कारण इलाहाबाद हाईकोर्ट में इन्दिरा गाँधी के ऊपर लगे हुए आरोपों को साबित कर दिया गया तब 23 जून 1975 में जय प्रकाश नारायण ने इन्दिरा गाँधी के त्याग पत्र की माँग की थी।
* इस आन्दोलन के कारण इन्दिरा गाँधी ने 26 जून 1975 में भारत में राष्ट्रीय आपातकाल लगवाया गया था।
* इस राष्ट्रीय आपातकाल के लागू हो जाने के कारण 1977 में इन्दिरा गाँधी की हार हुए तथा 1977 में भारत में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी।  उस समय भारत के प्रधानमंत्री - मौरारजी देसाई बने।

Comments