बालविवाह


सब एक से लगते थे  

लगता कोई फर्क न था,

आज तर्क ही पहले 

किसी बात में तर्क न था,

जिंदगी ने दिशा बदली

और दशा भी बदल गई,

बचपन रूठा यौवन झूठा

कहां जिंदगी संभल गई,

होमवर्क था प्यारा आज 

तरह-तरह के बंधन हैं ,

पहले हाथ में कॉपी थी 

आज काम करने के साधन हैं,

बाल विवाह ये बचपन रौंदे 

बच्चा हूं पर बच्चा था,

काम पर जाने से अच्छा तो 

स्कूल जाना अच्छा था।

Comments