"आईबीडी रोगियों में हार्ट 'अटैक का रहता है खतरा


इंफ्लेमेट्री ब्राउन डिजीज ( आईबीडी ) से पीड़ित मरीजों में हार्ट अटैक की संभावना दोगुनी हो जाती है। लबें समय तक आईबीडी की समस्या, गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में अल्सरेटिव कोलाइटिस व क्रोहन्स बीमारी का कारण बनती है। इनमें इनके साथ हृदय रोगों की आशंका का आपसी संबंध पाया गया। शोधकर्ताओं ने ऐसा 15-30 वर्ष के बीच ले लोगों में अधिक पाया।

Comments