Skip to main content
विटामिन डी की कमी से बच्चे होंगे मोटे
विटामिन डी की कमी से बच्चे होंगे मोटे -
ऐसी महिलाएं, जो गर्भावस्था के दौरान विटामिन-डी की कमी से पीड़ित होती हैं, उनके बच्चों में जन्मजात और वयस्क होने पर मोटापा बढ़ने की अधिक आशंका रहती है। एक शोध के अनुसार ऐसी मां की कोख से जन्म लेने वाले बच्चे, जिनमें विटामिन - डी का स्तर बहुत कम है, उनकी कमर चौड़ी होने या छह वर्ष की आयु में मोटा होने की आशंका ज्यादा होती है। यह रिपोर्ट हाल ही 'पेडिएट्रिक ओबेसिटी' में छपी है।
Comments