Skip to main content
कम उम्र में हार्ट सर्जरी, बहरेपन की बढ़ती "आशंका
कम उम्र में हार्ट सर्जरी, बहरेपन की बढ़ती "आशंका :- ऐसे नवजात जिनकी बेहद कम उम्र में हृदय से जुड़ी कोई सर्जरी हो चुकी हैं उनमें चार साल की उम्र के बाद सुनाई देने की क्षमता प्रभावित हो सकती है या वे बहरे हो सकते हैं। ऐसा फिलाडेल्फिया के चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने पाया ऐसे करीब 348 बच्चों पर शोध के दौरान शोधकर्ताओं ने 21% बच्चों में बहरेपन की समस्या पाई। ऐसे बच्चों के माता-पिता को 4 साल की उम्र के दौरान हियरिंग टैस्ट कराने की सलाह दी है।
Comments