सोडियम की कमी से घटती एकाग्रता

सोडियम की कमी से घटती एकाग्रता :- यदि अधिक उम्र के व्यक्ति के रक्त ,इ सोडियम तत्त्व की कमी होती है तो एकाग्रता में कमी, बेहोशी, हृदय रोगों का खतरा बढ़ता है। इसके अलावा महिलाओं में ऐसा होने पर प्रीमेच्योर डिलीवरी की आशंका भी बढ़ जाती है। शोधकर्ताओं के अनुसार सोडियम का अधिक स्तर भी उम्र के निशिचत पड़ाव पर हावी हो सकता है। 

Comments