Skip to main content
'अब बुजुर्गों का सहारा बनेंगे रोबोट
'अब बुजुर्गों का सहारा बनेंगे रोबोट :- उम्रदराज लोगों को कई बार हिपज्वाइंट में प्रॉब्लम होने की वजह से चलने फिरने में काफी दिक्क्त आती है। ऐसे बुजुर्गों की मदद के लिए सेहत विज्ञानिकों ने एक पहनने लायक (वियरेबल) रोबोट बनाया है। यह रोबोट हिप ज्वाइंट्स को स्पोर्ट उनका चलना फिरना आसान कर देगा। रोबोट में प्लास्टिक पॉलीविनाइल क्लोराइड जैल, मेश इलेक्ट्रॉड्स आदि होते हैं। 'स्मार्ट मैटीरियल्स एंड स्ट्रक्चर्स' जर्नल में इसकी विस्तृत जानकारी छपी है।
Comments