DESI FUNDA = अलग - अलग रोगों में फायदेमंद आयुर्वेदिक

अलग - अलग रोगों में फायदेमंद आयुर्वेदिक :- 

 

बहुत कम लोग ही जानते हैं कि आयुर्वेद में कुछ खास तेल बताए गए हैं जो अलग - अलग रोगों में इस्तेमाल किए जाते हैं। जानते हैं ऐसे ही कुछ खास तेलों बे बारे में.... 

इरमेदादि तेल :- इस तेल का इस्तेमाल ओरल प्रॉब्लम जैसे मसूढ़ों के रोग, मुहं में दुर्गध आने की समस्या, जीभ और होठों से जुड़े रोग आदि। इसके इस्तेमाल के लिए को मुहं में भरें और कुल्ला करें। 

नारायण तेल :- इसका इस्तेमाल हड्ड़ी में दर्द, लकवा, कब्ज, बहरापन, कमर दर्द में किया जाता है। राहत पाने के लिए इसमें शरीर की मालिश करें। या फिर दूध में 1-2 डालकर भी पी सकते हैं। 

महाभृंगराज तेल :- इसका इस्तेमाल बालों की समस्या से राहत के लिए किया जाता है खासकर गंजेपन की समस्या में। इस्तेमाल करने के लिए महाभृंगराज तेल को सिर पर हल्के हाथ से मसाज करें। ऐसा नियमित तौर पर करने से हेयरफॉल की समस्या दूर होने के साथ बाल लबें और घने होने शुरु हो जाते हैं। 

चंदनबला लाशादि तेल :- इस तेल का इस्तेमाल कई रोगों में किया जाता है जैसे - श्वांस रोग, टीबी, शारीरिक कमजोरी, रक्तपित्त, नेत्रदाह, सूजन आदि। इसके फायदे के लिए सुबह और शाम शरीर की मालिश करें।

Comments