फैट घटाने में मदद करेगा स्किन पैच

फैट घटाने में मदद करेगा स्किन पैच :- शोधकर्ताओं ने एक ऐसा स्किन पैच बनाया है जो फैट बर्न कर वजन घटाने में सक्षम होगा। इस पैच की खास बात है कि इसमें कई अति सूक्ष्म सुइयां हैं जो बीट- 3 रिसेप्टर व अन्य ड्रग से युक्त हैं। जब पैच को त्वचा पर हल्के दबाव के साथ दो मिनट के लिए लगाकर हटाएंगे तो इनसे दवा के कण त्वचा में रह जाएंगे। ये धीरे-धीरे पहले से जमा सफेद फैट में बदलकर वजन घटाएंगे। 

Comments