Skip to main content
बेचैनी हो सकती है 'अल्जाइमर डिजीज का संकेत
बेचैनी हो सकती है 'अल्जाइमर डिजीज का संकेत :- अल्जाइमर डिजीज रोग बुजुर्गों में लगातार बेचैनी की समस्या दिखे तो यह अल्जाइमर संकेत हो सकते हो सकते हैं। अल्जाइमर नर्वस सिस्टम से जुड़ा रोग है जिसमें याद्दाश्त प्रभावित होने साथ नियमित दिनचर्या भी प्रभावित होती है। रिसर्च में सामने आया कि मस्तिष्क में एमायलॉइड बिटा स्तर बढ़ जाना भी बेचैनी का एक कारण हो सकता है। ऐसे में तुरंत डॉक्टरी सलाह लें।
Comments