ज्यादा जीते हैं विवाहित हार्ट पेशेंट

ज्यादा जीते हैं विवाहित हार्ट पेशेंट :- जो हृदय रोगी विवाहित होते हैं, उनकी आयु लंबी होती है। वैज्ञानिकों ने पाया कि तलाकशुदा, विधुर या अविवाहित लोगों की आयु हार्ट डिजीज के कारण काफी कम हो जाती है। जबकि विवाहित लोग बीमारी के बावजूद संभल जाते हैं। अटलांटा, यूएस स्थित इमोरी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसन के सीनियर रिसर्चर डॉ. अरशद कय्यूमी ने इस शोध की अगुवाई की। उनकी टीम ने 6051 ऐसे स्री पुरुषों पर अध्ययन किया और उनके मैरिटल स्टेटस को जाना जिसमें अवरुद्ध धमनियों की वे शिकायत थी और वे हार्ट अटैक, कार्डियो वैस्कुलर डेथ या किसी अन्य कारण से मृत्यु के शिकार हुए। वैज्ञानिकों ने पाया कि अविवाहित लोगों में हार्ट अटैक से मरने की ज्यादा घटनाएं थीं। इस शोध की विस्तृत रिपोर्ट अमरीकन हार्ट एसोसिएशन के जर्नल में प्रकाशित हुई है। 

Comments