सुझाव

सुझाव - किसका इलाज पहले 

बढ़ती उम्र या बुजुर्गों को कई बार एक से अधिक तकलीफें होती हैं। यदि उनको एक से अधिक दर्द हैं, तो पहले उसका इलाज करवाएं, जो ज्यादा घातक हो सकता है। जैसे - यदि आपको बाएं हाथ में दर्द है, जो ख़तरे की निशानी हो सकती है एवं घुटने का दर्द है, तो आप पहले ह्दयरोग विशेषज्ञ को दिखाएं। ऐसे इसमें मुमकिन हो, तो किसी चिकित्सक की सलाह लें। जो रोग ज्यादा परेशान कर रहा है, उससे ज्यादा ज़रूरी है कि घातक रोग का पहले इलाज हो। 

रोग की वजह भी स्वयं ढूंढें एवं उसे हटाएं, जैसे अनियमित दिनचर्या, आलस, अनियमित खानपान के कारण रोग उत्पंन्न हुआ हो, तो आप इन्हें पहले सुधारें। 

 

Comments