सलाह

14546  से लिंक करें आधार 

आधार नंबर से  लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है। अच्छी बात यह है कि अब संबंधित रिटेलर के दफ्तर जाकर अकाउंट लिंक कराने की जरूरत नहीं है। घर बैठे आईवीआर (इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स ) के जरिए मोबाइल नंबर आधार से जुड़वा सकते हैं।  यूआईडीएआई ( यूनिक आइडेंफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ) ने इसके लिए 14546 जारी किया है। यह नंबर डालना होगा। यह विकल्प हिंदी के अलावा अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाओं में भी काम करेगा। नंबर डायल करने बाद ओटीपी पूछा जाएगा। इसके बाद आईवीआर पर ही आधार से जुड़ी फोटो, नाम और जन्म तारीख़ हासिल करने की अनुमति मांगी जाएगी। आप इसके लिए हामी भरें। इसके बाद आपको आपके आधार नंबर के आखिरी 4 अंक बताए जाएंगे। अगर यह सही है तो आप यहां ओटीपी डाल सकते हैं। अब पुन : पुष्टि के लिए 1 दबाएं। इस तरह आपकी सिम आधार से लिंक हो जाएगी। जिस भी नंबर को आधार से लिंक करना चाहते हैं उसके लिए यही प्रकिया उसी मोबाइल नंबर से दोहराएं।


 

Comments