न्यू गैजेट

अब कोई नहीं कर सकता है फोन चोरी 

अगर आपको लगता है कि आपका फोन चोरी हो सकता है तो आप एक खास एप pocket sense की मदद से अपने फोन को चोरी होने से बचा सकते हैं। यह एक सिंपल और प्रभावी एप है। इसमें ऑपरेशन के तीन मोड काम करते हैं। पॉकेट सेंस आपके फोन के प्रॉक्सिमिटी सेंसर का इस्तेमाल करता है। यदि कोई व्यक्ति आपकी पॉकेट या बैग से फोन निकलता है तो यह आवाज करने लगता है। चार्ज सेंस मोड होने पर कोई व्यक्ति चार्जिंग केबल हटाएगा तो आवाज होने लगेगी। मोशन सेंस मोड फोन का ऐक्सलरोमीटर इस्तेमाल करता है और फोन को उठाते ही आवाज करने लगता है। आप चाहें तो अलार्म का टाइप बदल सकते हैं, सेंसटिविटी एडजस्ट कर सकते हैं और कुछ सेकंड का डिले सेट कर सकते हैं और अपने क्रेडेंशियल (फिंगरप्रिंट, पास कोड, पैटर्न ) इस्तेमाल करके लिमिट में अनलॉक करते हैं तो अलार्म नहीं बजेगा। यह एंड्रॉइड डिवाइसेज के लिए मुक्त है। आप प्रीमियम वर्जन भी ले सकते हैं। 

 


Comments