Skip to main content
नीम तेल
नीम तेल से बालों की समस्या दूर -
नीम एक प्राकृतिक औषधि है। इसकी पत्ती, तना, जड़ और छाल का प्रयोग कई तरह के रोगों में किया जाता है। कई तरह के रोगों में किया जाता है। नीम एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद हैं जो संक्रमण से बचाकर हमारी क्षमता को बढ़ाते हैं। नीम के आलावा इसका तेल भी कई रोगों में फायदेमंद है। जो नीम के बीजों से निकाला जाता है। इस तेल का उपयोग साबुन औए शैम्पू बनाने में भी जाता हैं। जानते हैं इसके फायदे -
मुलायम बाल - रूखे-सूखे और बेजान बालों को मुलायम बनाने के लिए नीम के तेल से मसाज करें। इससे बाल मुलायम और चमकदार बन जाएंगे।
दूर होती रुसी - बालों में रुसी की स्थिति में 2-3 सप्ताह नीम तेल बालों में लगाएं। इसके नियमित प्रयोग से बालों में रुसी की समस्या दूर होने साथ हेयरफॉल की दिक्क्त दूर हो जाएगी।
जुओं को दूर भगाए - जुओं होने पर नीम के तेल का उपयोग एक अच्छा उपाय हैं। नीम के तेल को रोजाना बालों की जड़ों में लगाएं।
Comments