एप

विशेष विषय में अच्छा है एप की मदद लेना जो जिंदगी आसान बनाए। 

आज के दौरे में कम्प्यूटर को शिक्षा के साथ जोड़ा गया है और कम उम्र ही बच्चे कम्प्यूटर की शिक्षा हासिल के रहे हैं। उन्हें स्कूलों में ऐसे प्रोजेक्ट भी दिए जाते हैं। जिनमें कम्प्यूटर का उपयोग शामिल होता है। इस तरह के विशेष विषय बच्चों को अच्छी तरह समझाने के लिए एप की मदद अच्छा है। स्मार्टफोन, टैबलेट या कम्प्यूटर एप मदद ज्यादा अच्छी तरह समझाने में कारगर पाए गए हैं। इसमें बच्चों का प्रेक्टिकल भी हो जाता है और वे स्कुल में अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं। 

कई कंपनियां शिक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एजुकेशन, लर्निग एप बनाती हैं। कक्षा एवं शिक्षा के स्तर के अनुसार आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि शैक्षणिक स्तर पर नया सीखने के लिए कम उम्र बहुत अच्छी होती है, जो बच्चों में स्कूली शिक्षा की उम्र बहुत अच्छी होती है, जो बच्चों में स्कूली शिक्षा की उम्र बहुत अच्छी होती है, जो बच्चों में कहानियों, कविताएं, कार्टून, अंको के जरिए जटिल चीजें भी आसान तरीके से समझाई जाती हैं। 

एप : गुगल क्लासरूम,पीबीएस किड्स, क्लासदोजो, क्रेम फ्लैशकाडर्स, दुलिनगो, ड्रेगनबॉक्स सीरीज, एडमोडो, आदि। 

 

 

Comments