एकांत का महत्व

''हमारी भाषा बुद्धिमानी से आदमी के अकेले होने के इन दोनों पक्षों ने महसूस किया गया है। यह शब्द ''अकेलापन'' अकेले होने की पीड़ा को व्यक्त करने के लिए बनाया गया है। और यह शब्द ''एकांत'' अकेले होने की महिमा व्यक्त करने के लिए बनाया गया है। ''


Comments