आपके पास कोई पुरानी टीशर्ट है, जिससे आपका मन भर गया हो लेकिन आप फेकना नहीं चाहती हो तो उसका टोटे बेग बनाए | सबसे पहले टीशर्ट की दोनों आस्तीन काट ले | अब गले वाले हिस्से में एक कटोरा रख क्र काटे | इससे बेग जैसा आकर बन जाएगा | टीशर्ट को निचे से सिल ले | इस टोटे बेग में ढेर सारा सामान आएगा |
You have an old T-shirt that has filled your mind, but if you do not want to throw it, then make a bag of it.First, cut the two sleeves of T-shirt. Now place a bowl in the neck area. This will make you look like a bag. Tshirt down from the bottom. There will be lots of stuff in this bag.
Comments