हैल्थ-अलर्ट / Health alerts

हैल्थ - मेक्रोनी और चीज मिक्स का सेवन सावधनी से 

इसका यह कारण है कि बच्चों और प्रेगनेंट महिलाओं को मेक्रोनी और चीज मिक्स फूड खाने में सावधनी बरतनी चाहिए | एक दशक पहले शिशुओं की चूसनी और टीथिंग रिंग में इस्तेमाल होने वाले जिस हानिकारक केमिकल पर बैन लगाया गया था वह बच्चों के मनपसंद फूड मेक्रोनी और चीज मिक्स में होने की आशंका है | फैटालेट्स नामक यह केमिकल टेस्टोस्टेरोन नामक यह मेल हार्मोन के उत्पादन में बाधक होने के साथ ही बच्चो में जेनिटल बर्थ डिफेक्ट और आगे बिहेवियर प्रॉब्लम का सबक बन सकता है | 

जोखिमपूर्ण :- यह केमिकल पैकेजिंग और उपकरणों के माध्यम से इस फूड में आ सकता है और प्रेगनेंट महिलाओं व छोटे बच्चो के लिए विशेष रूप से जोखिम भरा हो सकता है | 30 चीज प्रोडक्ट्स पर किए गए एक नए अध्ययन में एक को छोड़कर बाकी सभी में फेटलेट्स केमिकल पाया गया है इसकी सबसे ज्यादा मात्रा बॉक्स में पैक मेक्रोनी और चीज मिक्स में पाई गई है | 

 Health - Consumption of macronie and cheese mixThis is because children and pregnant women should take caution in eating macro and cheese mix food. A hazardous chemical used in children's nipples and teething rings a decade ago, it is feared that children's favorite food macrons and cheese mix will be done. This chemical called testatals, called testosterone, can be an obstacle to the production of hormones, as well as a genetic berth deficiency in children and a lesson for behaviorism.Hazardous: - It can come into this food through chemical packaging and equipment and can be especially risky for pregnant women and young children. In a new study conducted on 30 item products, all except fats in one place have been found, the highest amount has been found in packaged macronie and cheese mix in the box.

Comments