Ayurveda/आयुर्वेद

आयुर्वेदके खजाने में से एक दवा यानी की हरड़ में कई बिमारियों का मात देने की क्षमता है | 

इन रोगों में में लाभदायक 

त्वचा के रोग, गला बैठ जाना, पुराना, बुखार, सिर के रोग, आँखों के रोग, खून की कमी, ह्दय रोग, पीलिया, शरीर में सोज पड़ना, प्रमेह रोग, उल्टी आना, पेट में कीड़े होना, पेट में आफरा पड़ना, दमा, खांसी, मुँह से लार टपकना, बवासीर, प्लीहा वृद्धि, विष का सेवन, वायु गोला, उदर रोग, भोजन में अरूचि, के साथ - साथ हरड़ का प्रयोग वातन व् कफ रोगों में उसके पचने के बाद दूध का सेवन करने से खून कमी दूर होती है | सौठ, काली मरीच व् पिप्पली, गुड़ व तिल तेल के साथ एक मास तक हरड़ का प्रयोग से कुष्ट रोग का नाश होता है | 

ऐसे करें हरड़ का सेवन 

भोजन करने से पहले दो ग्राम हरड़ चूर्ण पुराने गुड़ के साथ लेने से लाभ मिलता है | केवल हरड़ के चूर्ण का गर्म जल के साथ सेवन से आव दूर हो जाता है | 

भोजन करने से पहलेदो बहड़े, भोजन के बाद चार आमले व भोजन पचने के बाद एक हरड़ के फल का चूर्ण नियमित रूप से शहद व गो घृत के साथ एक वर्ष तक प्रयोग करने से व्यक्ति सैलून तक बिना किसी के साथ जीता है | कहते हैं अकाल में भी उसको वृध्दावस्था नहीं घेरती |

Properties of the herd in Ayurveda

 One of the treasures of Ayurvedic medicine has the ability to overcome many diseases in the heart.

Profitable in these diseases

Skin diseases, throats, chronic diseases, fever, head diseases, eye disease, lack of blood, heart disease, jaundice, swelling of the body, gonorrhea, vomiting, stomach worms, Asthma, cough, dripping of mouth with mouth, hemorrhoids, spleen growth, poison intake, air ballast, abdominal disorder, anxiety in food, along with the use of the herb in the ankle and cough diseases, after consuming milk, blood is consumed The shortage goes away. Using acids, black pepper and pippi, jaggery and sesame oil, one year is used to destroy the diseased disease.

Take this to heart

Before feeding, take two grams of herb powder with old jaggery, it benefits. Only the powder of the heart is filled with hot water.

Before eating the food, after eating four mango and after digesting the food, the powder of the fruit of one of the herbs regularly, with the use of honey and go ghee for one year, the person wins the salon without anybody. It is said that even in famine, it does not take old age.

 




 

Comments